आज की सच्चाई
सांचे पहले से बने है
तुम केवल अपना नाप दो//
बहस मत करो
जो लिखा है श्यामपट पर
बस उसे छाप दो//
लिखा होगा कहीं
कि शिक्षा में छिपी नैतिकता है
तुम्हे चाहिए कौन सी डिग्री
बस उसका दम दो//
ज़माने में गर टिकना है तुम्हे,
तो ज़माने को समझ
नहीं तो अपनी जबान को लगाम दो //
नहीं तो अपनी जबान को लगाम दो //
क्यों वकालत करता फिरे
बुद्ध ,जैन उपदेश की
आज का सच है यही
ये बात तुम जान लो ,,,,,,,,,,,,,
''लालू "
Comments
Post a Comment